Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संक्रमित कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी की हालत नाजुक

कोरोना संक्रमित कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी की हालत नाजुक

0
1542

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात में पिछले 3 दिनों से कोरोना के 700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में कोरोना का शिकार जहां आम आदमी हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर, नर्स और राजनेता भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी भी कोरोना का शिकार हो गए थे. सोलंकी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें वडोदरा प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

वहां कुछ दिनों तक उनका इलाज चलने के बाद उन्हें अहमदाबाद की एक निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन अभी तक उनकी सेहत में सुधार नहीं दिख रहा. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई हैं. भरत सिंह सोलंकी को अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन पर रखा जा रहा है. सोलंकी पहले से ही अस्थमा, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियों की चपेट में है. जिसकी वजह से उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है.

भरत सिंह सोलंकी गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार थे. चुनाव के बिल्कुल बाद ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. चुनाव के दौरान उनकी तबीयत खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था.

भरत सिंह सोलंकी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे. 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से बिल्कुल पहले भरत सिंह सोलंकी कांग्रेस के सभी विधायकों के संपर्क में आए थे. वह गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा के संपर्क में थे जिसकी वजह से उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-6-july/