Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के CM केजरीवाल, संपर्क में आने वालों से की अपील

कोरोना की चपेट में आए दिल्ली के CM केजरीवाल, संपर्क में आने वालों से की अपील

0
483

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है.

कोरोना की चपेट में आने के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण है. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं.”

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के के 4,099 नए मामले सामने आए है. वहीं इस दौरान एक मरीज़ की मौत दर्ज की गई. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही भारी वृद्धि के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10,986 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी दर 6.46% है.

इससे पहले 2020 में भी गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री ने हल्का बुखार और गले में खराश होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रख लिया था. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कोरोना टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था. जिसकी रिपोर्ट आई थी कि अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-260/