Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आईं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना की चपेट में आईं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, खुद को किया आइसोलेट

0
536

लखनऊ: अगले साल होने वाले विधानसभा की तैयारियों में जुटे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. उनकी पत्नी और बेटी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. डिंपल यादव के नमूने की जांच एक निजी लैब में की गई थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद डिंपल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. डिंपल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा “मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.”

भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 213 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज हुए हैं. इतना ही नहीं ओमीक्रॉन 15 राज्यों में दस्तक दे चुका है. लेकिन देश की राजधानी द‍िल्‍ली और आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र ओम‍ीक्रॉन के ल‍िए हॉट स्‍पॉट बनता जा रहा है. इन दो राज्‍यों में ओम‍ीक्रॉन के 50 फीसदी से अधि‍क मामले दर्ज हुए हैं. हालांकि महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की चपेट में आकर स्वस्थ होने वालों की संख्या दिल्ली के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 6 हजार 317 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 318 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 78 हजार के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/house-adjourned-congress-modi-government-attack/