Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्‍टरों की हुई मौत, बिहार में सबसे ज्यादा

कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्‍टरों की हुई मौत, बिहार में सबसे ज्यादा

0
743

कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी अब खुद घातक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना से हजारों डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 724 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. बिहार में सबसे ज्यादा 111 और उसके बाद दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है. आईएमए ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल कोरोना की चपेट में आने से 748 डॉक्‍टरों की जान चली गई थी. corona infected doctor death

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दी जानकारी corona infected doctor death

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जे.ए. जयलाल ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को ये देखकर दुख है कि कोरोना की दूसरी वेव में 724 डॉक्टरों ने कोरोना के इलाज में अपनी जान गंवाई. कई जगह पर कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई जिसकी वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.

केंद्रीय सुरक्षा कानून लाने की मांग corona infected doctor death

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जे.ए. जयलाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि महामारी अधिनियम के अंतर्गत महामारी में फ्रंटलाइन कोविड वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. हम सरकार से CrPC और IPC टैग के साथ एक केंद्रीय सुरक्षा कानून लाने की मांग करते है और सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में सेफ्टी स्ट्रक्चर होना अनिवार्य हो. corona infected doctor death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-terrorist-attack/