Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए फारूक अब्दुल्ला, कुछ दिन पहले ली थी पहली डोज

कोरोना की चपेट में आए फारूक अब्दुल्ला, कुछ दिन पहले ली थी पहली डोज

0
898

देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है मार्च माह से देश में कोरोना की दूसरी लहर दिखाई देने लगी है. आम लोगों के साथ ही साथ अब कोरोना की चपेट में खास लोग भी आ रहे हैं.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. Corona infected Farooq Abdullah

इसकी जानकारी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट कर दी है. फारूक अब्दुल्ला कुछ दिन पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी.

उमर अब्दुल्ला ट्वीट कर दी जानकारी Corona infected Farooq Abdullah

पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा “मेरे पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.

कोरोना की जांच कराने तक मैं औऱ मेरा परिवार होम आइसोलेट रहेगा. Corona infected Farooq Abdullah

इतना ही नहीं उन्होंने अपील किया कि बीते कुछ दिनों से जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे वह अपनी कोरोना परीक्षण करवा लें.”

कुछ दिन पहले ली थी पहली डोज Corona infected Farooq Abdullah

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो चुका है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने टीका लगवाना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में NC प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के SKIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. बावजूद इसके फारूक अब्दुल्ला कोरोना की चपेट में आ गए हैं. Corona infected Farooq Abdullah

देश में कोरोना की स्थिति Corona infected Farooq Abdullah

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 56 हजार 211 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 271 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 271 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 62 हजार 114 हो गई है. Corona infected Farooq Abdullah

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-38/