Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, AIIMS में चल रहा है इलाज

कोरोना की चपेट में आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, AIIMS में चल रहा है इलाज

0
383

कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच जानकारी सामने आ रही है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. Corona Infected Om Birla

19 मार्च को ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको दिल्ली AIIMS में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जहां AIIMS के कोविड सेंटर में उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

कोरोना संक्रमित हुए ओम बिरला

AIIMS की ओर से रविवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि 19 मार्च को ओम बिरला की कोरोना पॉजिटिव आई थी. Corona Infected Om Birla

उसके अगले दिन यानी 20 मार्च को उनको एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष बिरला का अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं.

देश में बढ़ा कोरोना का कहर Corona Infected Om Birla

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 114 दिनों के बाद कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. Corona Infected Om Birla

वहीं इस दौरान करीब 200 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 197 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 59 हजार 755 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख के पार Corona Infected Om Birla

कोरोना संकट एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या नए साल में 4 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार के पार पहुंच गई. बीते 24 घंटों में 23 हजार के करीब लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं जिसके बाद कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है. Corona Infected Om Birla

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-election-rally-address-amit-shah/