Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद की समरस हॉस्टल के कोविड अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब

अहमदाबाद की समरस हॉस्टल के कोविड अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब

0
1298

दीपक मसला, अहमदाबाद: समरस हॉस्टल के कोरोना अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज के लापता होने से हंगामा मच गया है. डॉक्टरों ने अस्पताल में लापता मरीज को खोजने की काफी कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने लापता मरीज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन की पुलिस मरीज की तलाश को तेज कर दी है ताकि वह दूसर लोगों को संक्रमित ना कर सके. आखिरकार दो दिन बाद मरीज खुद लौट आया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

बापूनगर गरीबनगर चार रास्ता के पास रहने वाले मोहम्मद समीर मोहम्मद इब्राहिम अंसारी की हालत खराब होने के बाद उनका परिक्षण करवाया गया था. रिपोर्ट में समीर का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 26 मई को समरस हॉस्टल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 मई को वार्ड में डॉक्टरों ने समीर को नहीं देखा उसके बाद मोबाइल पर कॉल किया.

समीर के रिश्तेदार ने फोन उठाया और समीर के बारे में कुछ भी नहीं पता होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखता हुए पुलिस शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू की. लेकिन दो दिनों बाद मरीज खुद अस्पताल में वापस आ गया. इस मामले की जांच करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर के.के चौधरी ने कहा कि आरोपी खुद दो दिन बाद अस्पताल में लौट आया. पुलिस के अनुसार आरोपी बापूनगर शास्त्री स्टेडियम में दो रात गुजारी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/negligence-of-ahmedabad-civil-hospital-phone-is-alive-after-funeral/