Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘गो कोरोना…’ का नारा देने वाले मोदी के मंत्री अठावले खुद कोरोना की चपेट में

‘गो कोरोना…’ का नारा देने वाले मोदी के मंत्री अठावले खुद कोरोना की चपेट में

0
1318

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के बाद अब केंद्रीय मंत्री और रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए के अध्यक्ष रामदास अठावले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार अठावले के साथ ही साथ उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.

मोदी के मंत्री रामदास अठावले ने तालाबंदी के दौरान ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था.

अठावले ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने मराठी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होकर डॉक्टरों की सलाह का पालन करूंगा.

इस बीच जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.”

पालय घोष कल उनके मौजदूगी में पार्टी में हुई थी शामिल

गौरतलब है कि अभी कल ही अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की मौजूदगी में उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए में शामिल हुई थी.

इस दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा था कि अनुराग को जिसने किया घायल वह है पायल

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. उन्हे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

उन्होंने मराठी में ट्वीट कर लिखा ”मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है, मेरी तबीयत ठीक है. एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है.

थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/inflation-priyanka-gandhi-news/