Gujarat Exclusive > यूथ > कोरोना की चेपट में आईं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, थाईलैंड के अस्पताल में क्वरंटाइन

कोरोना की चेपट में आईं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, थाईलैंड के अस्पताल में क्वरंटाइन

0
455

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में आज दैनिक मामलों में जहां एक तरफ रिकॉर्डतोड़ गिरावट दर्ज की गई.

वहीं दूसरी जानकारी सामने आ रही है कि देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. Corona infected Saina Nehwal

साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल उनको वहां की एक अस्पताल में क्वरंटाइन कर दिया गया है.

कोरोना की चपेट में आईं साइना नेहवाल Corona infected Saina Nehwal

12 से 17 जनवरी के बीच थाईलैंड ओपन सुपर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड गई थी. लेकिन कोरोना की चपेट में आने के बाद अब टूर्नामेंट में हिस्सा लेना मुश्किल होगा.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट के अलावा 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में उनको खेलना था.

भारत में कोरोना की स्थिति

देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा इस बीच कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले साल जून के बाद भारत में इतनी भारी संख्या में नए मामलों में गिरावट हुई है. Corona infected Saina Nehwal

दैनिक मामलों में दिन प्रतिदिन दर्ज की जा रही है गिरावट को देखकर ऐसा लगता है कि भारत में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटों में 12 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश पिछले 24 घंटों में 167 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर1 लाख 51 हजार 327 हो गई.

वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1करोड़ चार लाख 79 हजार के पार पहुंच गई. Corona infected Saina Nehwal

देश में बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,16,558 रह गई है.

यानी सिर्फ इतने लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है.जोकि कुल मामलों का महज 2.07 फीसदी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-poisonous-liquor/