Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए भाजपा सांसद सनी देओल, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए भाजपा सांसद सनी देओल, ट्वीट कर दी जानकारी

0
484

देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. लेकिन आज भी कई राज्यों में कोरोना के नए मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Corona infected Sunny Deol

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. Corona infected Sunny Deol

दरअसल सनी देओल पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में थे वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई जाने वाले थे उससे पहले उनका कोरोना का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना की चपेट में आए सनी देओल Corona infected Sunny Deol

कोरोना की चपेट में आने के बाद अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर खुद दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा” मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.”

यह भी पढ़ें: किसानों को साथ मिला पूर्व खिलाड़ियों का, लौटाएंगे सरकार को अवॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रह रहे थे सनी देओल  Corona infected Sunny Deol

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे.

सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे. इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पाए गए है. Corona infected Sunny Deol

भारत में कोरोना की स्थिति Corona infected Sunny Deol

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार 604 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 501 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख के करीब पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से भारत में 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. Corona infected Sunny Deol

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-vijay-rupani-news-3/