Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में मोदी सरकार का एक और मंत्री, कहा मिलने वाले लोग सावधानी बरतें

कोरोना की चपेट में मोदी सरकार का एक और मंत्री, कहा मिलने वाले लोग सावधानी बरतें

0
580
  • कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
  • ट्वीट कर दी जानकारी कहा मिलने वाले लोग बरते सावधानी
  • देश में बढ़ता जा रहा है दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर
  • कई केंद्रीय मंत्री हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में अब देश दिग्गज राजनेता भी आ रहे हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि मोदी सरकार का एक और मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे मिले थे वह सावधानी बरतें.

ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना की चपेट में आने के बाद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा “कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,

जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.”

 

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संसद सत्र में लिया था हिस्सा

कोरोना की चपेट में आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं बुधवार को उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ”मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया.

इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है.

मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.” उन्होंने मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया था.

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 97,894 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में एक दिन में सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक है. वहीं इस दौरान1132 लोगों की जान चली गई. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई.

वहीं इस वायरस की वजह से देश में अबतक 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/babri-masjid-wadi-news/