Gujarat Exclusive > गुजरात > पेरोल से आने वाले कैदियों की वजह से, साबरमती जेल में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

पेरोल से आने वाले कैदियों की वजह से, साबरमती जेल में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

0
623

कोरोना वायरस का फैलाव अब केवल शहर ही नहीं, बल्कि साबरमती जेल तक पहुंच गया है. अब जेल प्रशासन इस दिशा में सचेत हो गया है. उसने कोरोना को रोकने के सारे प्रबंध कर लिए हैं. वहां 9 कैदी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.

9 में से 3 कैदी पेरोल से आए थे

साबरमती जेल में 9 कैदी कोरोना से ग्रस्त पाए गए. इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसमें से 3 कैदी ऐसे हैं, जो पेरोल से आए थे. उन्हें बाहर से ही संक्रमण लगा. इस समय 4 कैदी हॉस्पिटल में है. अब कैदी जेल में ही रहकर कोरोना से मुकाबला करें, इसके लिए कार्पोरेशन और हॉस्पिटल प्रबंधन जेल प्रशासन की मदद कर रहे हैं. कोरोना को लेकर राज्य की 28 जेलों में ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं.

2000 कैदी हुए रिहा

जेल प्रबंधन ने सावधानी बरतते हुए 2000 कैदियों को रिहा कर दिया है. राज्य की सभी जेलों में इस समय 15000 कैदी हैं. जेल में अब लघु उद्योग शुरू होने से यहां अभी तक 2 लाख मास्क बनाए गए हैं. इसके अलावा 500 पीपीई किट भी बनाई गई है. इस समय सेनेटाइजर बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-ahmedabad-23-out-of-26-pregnant-women-admitted-to-sharda-ben-hospital-are-corona-positive/