महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को गुजरात में 67 नए केस आए. अब पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 308 हो गया है. इसमें से 257 एक्टिव केस हैं, जबकि 30 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर गुजरात में अब तक 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात का अहमदाबाद सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित है. अब तक यहां 153 केस सामने आए हैं. वहीं, सूरत में 24, राजकोट में 18, वडोदरा में 39, गांधी नगर में 14, भावनगर में 22, कच्छ में 4, मेहसाणा गिर सोमनाथ में 2, पोरबंदर में 3, छोटा उदयपुर में 2, जामनगर में एक, बहरूच में 4 और आणंद में 2 मामले सामने आ चुके हैं.
डॉक्टर को भी हुआ कोरोना
गुजरात में पिछले 12 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आने के बाद रोगियों की संख्या 308 तक पहुंच गई. नये मामलों में एक डॉक्टर भी शामिल है. जो कोरोना वायरस की जांच के लिए लोगों के नमूने लेने का काम करता था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/homeless-killed-in-health-worker-in-ahmedabad-landlord-removed-from-home/