कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को एक कमरे या फ्लैट तक सीमित कर दिया है. वायरस के संक्रमण को लेकर डर इतना है कि लोग अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आई है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में हैं और सभी एक साथ मिलकर इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं. सुजैन खान ने भी बच्चों के साथ रितिक रोशन के घर आने का फैसला किया है.
इस खबर से रितिक रोशन भी खुश हैं और उन्होंने इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. सुजैन खान ने इस वक्त रितिक रोशन के पास आने का फैसला किया है ताकि बच्चे पैरेंट्स की देख-रेख में रहें और इस मुश्किल घड़ी में दिक्कतों को सामना किया जा सके. सुजैन के घर आने के बाद रितिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन के लिए एक पोस्ट लिखा है और तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में सुजैन खान दिख रही हैं, जो बेड पर बैठी हैं. इस फोटो के साथ रितिक रोशन ने लिखा है- ‘ऐसे समय में जब पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा है. इस दौरान अपने बच्चों और माता-पिता से दूर रहने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता. ऐसे समय में दुनिया का एक साथ आना, सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देना और कुछ हफ्तों का लॉकडाउन भावुक कर देने वाला है.’
View this post on Instagram
अब सोशल मीडिया पर रितिक रोशन के इस नोट की चर्चा हो रही है. वहीं, उनके इस पोस्ट पर सुजैन खान, वरुण धवन, प्रीति जिंटा, टाइगर श्रॉफ, दिया मिर्जा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट किया है और रितिक रोशन की तारीफ की है. कुछ ही घंटों में 5 लाख से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. मालूम हो कि अभिनेता और निर्माता राकेश रौशन के बेटे रितिक रौशन और उनकी पत्नी सुजैन तकरार के बाद अलग रहने का फैसला किया था. 2000 में दोनों की शादी हुई थी और 2014 में दोनों का तलाक हो गया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/governments-initiative-to-fight-corona-virus-center-will-provide-1-70-lakh-crore-rupees-for-poor-and-needy/