Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा में फिर से कोरोना ने दी दस्तक, मुंबई से गोवा पहुंचे 11 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

गोवा में फिर से कोरोना ने दी दस्तक, मुंबई से गोवा पहुंचे 11 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

0
987

ग्रीन जोन में शामिल गोवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कल उस समय इजाफा हो जब मुंबई से राजधानी एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर गोवा पहुंची. इस ट्रेन में सवार 11 यात्रियों कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, ये सभी 11 पैसेंजर ट्रू-नट डिवाइस पर पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को दक्षिण गोवा जिले के मंडगांव रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले 263 लोगों की जांच की गई, इनमें से त्वरित जांच में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी लोगों के सैम्पल जांच के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं.

इससे पहले लगातार मामला सामने आ चुका है कि प्रवासी मजदूरों की वजह से उत्तर प्रदेश बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में गोवा में एक बार फिर से दस्तक देने वाली कोरोना यकीनन लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/governor-and-mamta-face-to-face-again-in-west-bengal-political-storm-created-over-army-deployment/