Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र राजभवन में कोरोना का दस्तक, गवर्नर ने खुद को किया होम आइसोलेट

महाराष्ट्र राजभवन में कोरोना का दस्तक, गवर्नर ने खुद को किया होम आइसोलेट

0
1151

भारत की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के घरों में दस्तक दे रहा है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के कोहराम की वजह से आम लोगों के साथ ही साथ खास लोगों में भी खौफ का माहौल दिखाई दे रहा है. अमिताभ और अभिषेक के बाद अनुपम खेर का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

महाराष्ट्र के राजभवन में भी कोरोना ने दस्तक दे दिया है. राजभवन के 16 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. बीएमसी से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्यपाल सोशियारी का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. क्योंकि जिन 16 स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से कुछ उनके बेहद करीबी बताए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के आतंक के बाद राजभवन के करीब 100 स्टाफ की कोरोना टेस्ट हुआ था. जिसमें से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्टाफ के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद राज्यपाल ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

कोरोना की वजह से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है. महाराष्ट्र में बीते शनिवार को पहली बार आठ हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज किए गए थे. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,46,600 हो चुकी है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anupam-khers-mother-brother-in-laws-niece-corona-infected-video-shared-information/