Gujarat Exclusive > गुजरात > LG के बाद अब कैंसर अस्पताल में कोरोना का दस्तक, 50 से ज्यादा स्वास्थकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

LG के बाद अब कैंसर अस्पताल में कोरोना का दस्तक, 50 से ज्यादा स्वास्थकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

0
1048

अहमदाबाद: गुजरात में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8542 हो गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिससे राज्य में कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 513 हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या में 400 अकेले अहमदाबाद से हैं.

कोरोना वायरस के प्रकोप से चिकित्साकर्मी भी अछूते नहीं हैं. महानगरपालिका संचालित एल.जी. अस्पताल के बाद अब सिविल अस्पताल परिसर में मौजूद गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) यानी कैंसर अस्पताल में कोरोना ने दस्तक दिया है. जिसकी वजह से चिकित्सा कर्मियों में संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां अब तक 60 से अधिक चिकित्सक, नर्स एवं अन्य चिकित्सा कमियों में कोरोना का संक्रमण लग चुका है.

गौरतलब हो कि शहर के मणिनगर क्षेत्र स्थित एल.जी. अस्पताल में अप्रैल माह में 14 चिकित्कों समेत 18 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल की सेवाओं को एक सप्ताह तक बंद करना पड़ा था. अब तक यहां के 60 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ सुरक्षा साधनों की मांग कर विरोध पर भी उतरे थे. उनका कहना था कि अस्पताल में पीपीई किट व अन्य सुरक्षा के साधनों की उचित व्यवस्था नहीं की गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-sheth-told-migrant-laborers-who-will-feed-for-so-many-days-go-home/