Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update : पिछले 24 घंटे में सामने आए 525 नए मामले, कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 75

Corona Live Update : पिछले 24 घंटे में सामने आए 525 नए मामले, कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 75

0
1191

कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रोज पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. इस सिलसिले में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मामले 3072 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे में 525 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अब तक का दर्ज होने वाला सर्वाधिक आंकड़ा है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस दौरान 213 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

हालांकि मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से देश में 75 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और राज्य में मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखे गए हैं. मुंबई में शनिवार को 52 रन मामले देखने को मिले जिससे जिले में कुल मामलों की संख्या 330 हो गई है. इस दौरान अब तक 22 लोगों ने जान गंवाई है.

देश में 21 से 40 साल के कोरोना मरीजों की संख्या सर्वाधिक: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मौजूदा हालात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 2902 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें से शुक्रवार से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस दौरान 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक 183 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अब तक देश में कोरोना से 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 17 राज्यों से तब्लीगी जमात से जुड़े 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक आए पॉजिटिव मामलों में नौ फीसदी संख्या 0-20 साल के व्यक्ति की है जबकि 21-40 साल के बीच के मरीजों की संख्या 42 फीसद है. वहीं 33 फीसदी मरीजों की उम्र 41 से 60 वर्ष है जबकि 60 साल से ऊपर के मरीजों की संख्या 17 फीसदी है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2900 के पार, अब तक 68 की गई जान

भारत में कोरोना वायरस के मामले पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में 2902 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 68 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 183 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है जबकि अभी 2650 लोगों में पॉजिटिव लक्षण बरकरार हैं. पिछले 12 घंटों में 355 नए मामले सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सुबह 36 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. 2 अप्रैल को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. राजस्थान और तेलंगाना में आज एक-एक मौत हुई है. वहीं, यूपी के आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.  कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है.

उधर आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक, यहां मरीजों की संख्या 45 हो गई है. वहीं राजस्थान के बीकेनार में शनिवार सुबह एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 191 हो गए हैं. इसमें 40 तबलीगी जमात के हैं.

अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों की जान गई

अमेरिका में गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोविड-19 संक्रमण के कारण करीब 1,500 लोगों की मौत हो गई जो यह महामारी फैलने के बाद दुनिया के किसी भी देश में 24 घंटों में मृतकों की सबसे अधिक संख्या है. ‘जॉन्स हॉप्किन्स’ विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने यह आंकड़ें दिए हैं. विश्वविद्यालय के अनुसार, बृहस्पतिवार को रात साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को उसी समय के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई. अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशवासियों को कोरोना वायरस से लड़ने के वास्ते जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर स्वेच्छा से गैर-चिकित्सीय मास्क का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/struggle-in-power-sector-due-to-pm-modis-appeal-power-ministry-fearing-grid-failure/