देश में लगातार कोरोना वायरस की नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. देर शाम मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4789 हो गई है और कुल मौत का आंकड़ा 124 पहुंच गया है. इस दौरान 353 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. ICMR के मुताबिक अब तक देश में एक लाख 13 हजार से अधिक टेस्ट किए गए हैं.
उधर महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले एक हजार के पार पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को 150 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 1018 हो गई. उधर पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुजरात में मंगलवार को 19 नए मामले सामने आए और दो लोगों ने अपनी जान गंवाई जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 175 पहुंच गई.
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 124, कुल 4789 हुए पॉजिटिव मामले
भारत में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. मंगलवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4789 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 124 हो गई. हालांकि राहत की बात ये है कि 353 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई और 508 नए मरीज सामने आाए हैं. इसके अलावा सरकार से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ‘कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों’ ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि 21 दिन के लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों की इस अपील पर विचार कर रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोगों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
एक पॉजिटिव व्यक्ति 400 लोगों को कर सकता है संक्रमित, लॉकडाउन का पालन करें : स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना पॉटिजिव लोगों की संख्या 4421 हो गई है. वहीं आठ और लोगों की मौत होने के साथ कुल मरने वालों की संख्या 114 तक पहुंच गया है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि एक स्टडी आई है जिसमें कहा गया है एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है.अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है, इसलिए लॉकडाउन का पालन करें. कई जगहों पर निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया तो फायदा भी नजर आया है. जैसे कि नोएडा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जो भी लोग क्वेरेंटीन में हैं उनकी निगरानी की जा रही है. कोरोना से निपटने के लिए सिस्टम को 3 भागों में बांटा गया है. कोरोना मरीज के लिए कोविड केयर सेंटर और हेल्प सेंटर भी बनेंगे. रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. वहीं लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा कि सही वक्त पर फैसला होगा.
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 4421 पहुंची, अब तक 114 की मौत
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है. वहीं गुजरात में कोरोना के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं.
कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में पांच मौत हुई हैं और 354 नए मरीज सामने आए हैं. सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आने थे. हालांकि फिलहाल उस आंकड़े में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
सुबह नौ बजे तक मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में तीन और लोगों की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 12, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौतें हुई हैं.
आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं. बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
वहीं, पीएम मोदी ने ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प की याद दिलायी, साथ ही कहा कि भारत इस लड़ाई में जीतेगा. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘भारत इससे लड़ेगा. फिर मुस्कुराएगा इंडिया और फिर जीत जाएगा इंडिया… .’ उन्होंने ट्वीट के साथ ‘मुस्कुरायेगा इंडिया’ वीडियो भी जारी किया .
वहीं दुनिया में अब तक 13 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि करीब तीन लाख लोग कोरोना के संक्रमण से उबरकर घर लौट चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/donald-trump-ask-help-from-pm-modi-2/