Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री होम क्वेरेंटीन, यूपी में कोरोना के 40 नए मामले

Corona Live Update : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री होम क्वेरेंटीन, यूपी में कोरोना के 40 नए मामले

0
622

महाराष्ट्र सरकार के हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र अव्हाण ने खुद को होम क्वेरेंटीन कर लिया है. दरअसल, एक सुरक्षाकर्मी में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद जितेंद्र अव्हाण ने खुद को क्वेरेंटीन कर लिया है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 2000 से अधिक केस सामने आ चुके हैं और करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

उधर उत्तर प्रदेश में कोरोना में 40 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 36 मामले तो अकेले आगरा के हैं. अब आगरा में मरीजों की संख्या 140 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कल 740 सैंपल का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 40 पॉजिटिव आए हैं.

कर्नाटक में 12 घंटे के अंदर 15 नए मामले सामने आए हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या 247 हो गई है, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद मंत्रियों ने आज से दफ्तर से कामकाज शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, किरण रिजिजू समेत कई मंत्री आज दफ्तर पहुंचे. इस दौरान इनकी जांच भी की गई.

देश में कोरोना के मामले 9 हजार और मरने वालों की संख्या 300 के पार

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 35 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सोमवार सुबह बढ़कर 9152 हो गए, जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 856 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उधर अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या साढे पांच लाख को पार कर गई है. इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

उधर दिल्ली में कोरोना के अब तक 1154 मामले सामने आए हैं. इसमें मरकज से जुड़े 746 लोग हैं. पिछले 24 घंटे में 85 नए केस आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में अभी तक 24 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है.

कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली में अब तक 43 हॉटस्पॉट को सील किया गया है. रविवार को मदनपुर खादर, अबुल फजल एन्क्लेव, ईस्ट ऑफ कैलाश, खड्डा कॉलोनी जैतपुर एक्सटेंशन, बंगाली कॉलोनी, महावीर एनक्लेव, शेरा मोहल्ला गढ़ी जैसे नए इलाके सील किए गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ciidret-preparing-to-treat-corona-patient-by-plasma-therapy/