भारत में कोरोना वायरस के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, ‘ कोरोना वायरस के 42 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हुई है. अब तक 649 कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं.’
लव अग्रवाल ने आगे बताया, ‘हमने 17 राज्यों को कोरोना समर्पित अस्पताल बनाने को कहा था जिसपर काम शुरू हो चुका है.’ मालूम हो कि देश में अब तक कोरोना वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
नीतीश कुमार ने जारी किए 100 करोड़ रुपये
देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर से कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा 15 पहुंच गया है. श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 65 साल के शख्स की मौत हो गई है. शख्स सोपोर का रहने वाला था लेकिन फिलहाल श्रीनगर में रह रहा था. वो डायबटीज का मरीज भी था. श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक शख्स की मौत गुरुवार सुबह हुई. उधर मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने अपने राज्य के गरीब मजदूरों के लिए 100 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है.
श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 से पहली मौत की दुखद खबर साझा करने के साथ मेरी संवेदनाएं मृतक के परिवार के प्रति हैं. हम आपके साथ हैं और आपका दुख समझते हैं.’ सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने भी टि्वटर पर मौत की खबर की पुष्टि की. कंसल ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण श्रीनगर के हैदरपुरा के 65 वर्षीय शख्स की मौत का पहला मामला. उसके संपर्क में आए चार लोग भी कल संक्रमित पाए गए थे.’ जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से चार लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11 हो गए.
गुजरात में तीन मौतें, 43 मामले
बुधवार को देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 645 के पार जा पहुंची है. वहीं गुजरात में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक यहां कुल 43 पॉजिटिव मामले देखने कों मिले हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी गुजरात के हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर की प्रिंसिपल सेकेरेट्री जयंती रवि ने दी.
कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है. देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल में कोरोना वायरस के 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं.
दुनिया में 20 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
दुनिया भर में कोरोना वायरस फिलहाल 20 हजार 334 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. इनमें भी सबसे ज्यादा 7,503 मौतें यूरोप में हुई हैं. स्पेन और इटली भी कोरोना वायरस की जबर्दस्त चपेट में हैं. अमेरिका में भी संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार जा पहुंचा है. फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है. दुनिया भर के 190 देश कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण की चपेट में हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/transport-minister-nitin-gadkari-announced-toll-will-not-be-taken-at-toll-plazas-across-the-country/