Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: बीते 24 घंटे में 29 की मौत और 1463 नए मामले, गुजरात में 650 लोग संक्रमित

Corona Live Update: बीते 24 घंटे में 29 की मौत और 1463 नए मामले, गुजरात में 650 लोग संक्रमित

0
1567

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 650 पहुंच चुकी है. इसमें से सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से देखने को मिले हैं. अहमदाबाद में 350 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक सूबे में 28 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है.

मालूम हो कि कोरोना से जंग को लेकर देश 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का पहला चरण आज पूरा हो रहा था, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की.

गुजरात में 45 नए मामले, 617 हुई सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या

गुजरात में कोरोना वायरस की जड़े मजबूत होते जा रही हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक सूबे में 45 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 617 हो गई है. वहीं अब तक गुजरात में कुल 26 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि इस दौरान अब तक 55 लोग स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.

अहमदाबाद में सर्वाधिक 351 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं और 13 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा वड़ोदरा में 107, सूरत में 42, राजकोट में 18, भावनगर में 24 पाटन में 14, भरूच में 11 और गांधीनगर में 16 मामले दर्ज किए गए हैं.

बीते 24 घंटों में 31 की मौत और 1211 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार

भारत में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन का आज 20वां दिन है लेकिन देश में जारी कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1211 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में आने वाली कुल संख्या के मामले में सर्वाधिक है. वहीं पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 10363 हो गई है जबकि इस वायरस से अब तक 339  लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीमारी से उबरकर अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब तक 1036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

उधर दिल्ली में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस का अब तक का सबसे ज्यादा मामला सामने आया. दिल्ली में आज 356 नए संक्रमित सामने आए. इनमें से 325 मरीजों का ताल्लुक निजामुद्दीन मरकज से है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-in-10-times-danger-than-swine-flu-who/