पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना वायरस अपनी रफ्तार बढ़ाता जा रहा है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, बुधवार को 56 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 699 हो गई है. बुधवार को दो लोगों की मौत दर्ज की गई जिसमें से एक अहमदाबाद और एक सूरत का मरीज शामिल है. गुजरात में अब तक कुल 30 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात से अहमदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कुल मामलों में से कम से कम आधी संख्या अहमदाबाद से ही है. उधर कांग्रेस विधायक इमरान के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में हड़कंप की स्थिति है क्योंकि यह विधायक राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित तमाम आला अधिकारियों और राजनेताओं से मुलाकात की है.
बीते 24 घंटे में कोरोना से देश में 38 ने गंवाई जान, सामने आए 1076 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 38 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 1306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
वहीं दुनिया में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 19,80,051 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,26,573 की मौत हो चुकी है. 13,67,508 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,85,970 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bandra-case-mumbai-police-registers-fir-under-epidemic-act-on-1000-people-who-broke-lockdown/