कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे अन्य देशों की तरह भारत में भी रफ्तार पकड़ रहा है. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. पिछले 24 घंटों कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है जिसने कोरोना के लिए रैपिड टेस्टिंग को शुरू किया है. उनके मुताबिक आज शाम 5 बजे, शहरी पीएचसी तोपखाना देश (जिसे जाजू डिस्पेंशरी के नाम से भी जाना जाता है) में 52 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया. सौभाग्य से, सभी 52 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
कोरोना से देश में 1007 मामले और 23 मौत, रिकवरी रेट में सुधार
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13387 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.
इस तरह से देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 1749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है. बुधवार को 11.41 प्रतिशत, गुरुवार को 12.02 प्रतिशत और शुक्रवार को यह रिकवरी रेट बढ़कर 13.06 प्रतिशत हो गया.
वहीं अमेरिका सहित पूरी दुनिया में कोरोनी की रफ्तार अपनी गति से बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. वहीं दुनियाभर में कुल 21,58,076 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,44,232 की मौत हो चुकी है. 14,70,093 मरीज़ों का उपचार जारी है और 5,43,751 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-possibility-of-origin-of-corona-from-chinas-lab-cannot-be-ruled-out-us/