Gujarat Exclusive > गुजरात > Corona Live Update: देश संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, गुजरात में 2400 से ज्यादा मरीज

Corona Live Update: देश संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, गुजरात में 2400 से ज्यादा मरीज

0
2927

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार भारत में अपनी रफ्तार को तेज करता जा रहा है. आलम ये है कि देश में कोरोना वायरस का मामला 21 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है.

वहीं देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,258 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. उधर गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुल मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र पहले और गुजरात दूसरे पायदान पर है. गुजरात में 135 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2407 हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 103 पहुंच गया है. महाराष्ट्र में अब तक 5652 मरीज सामने आए हैं जबकि अब तक 269 लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है.

वहीं अगर विश्व स्तर पर कोरोना के संक्रमण की बात करें तो कोरोना वायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 26,28,550 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,83,424 की मौत हो हुई है. 16,60,252 मरीज़ों का उपचार जारी है और 7,84,874 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अमेरिका में मौत का सिलसिला अभी भी जारी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-woman-doctors-heart-wrenching-video-goes-viral/