Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए सर्वाधिक 1752 मामले, 37 लोगों की हुई मौत

Corona Live Update: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए सर्वाधिक 1752 मामले, 37 लोगों की हुई मौत

0
1505

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच चुकी है. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

देश में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा राज्य में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस इस राज्य में नहीं है. कोरोना के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के केस नहीं आए हैं. नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है.

देश में संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 1684 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति अपनी रफ्तार बढ़ा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों के मामले 23 हजार पार को कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है जबकि इस वायरस के कारण अब तक कुल 718 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले में तेजी पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा काफी तेजी आई है. बीते 24 घंटे में देश में 1684 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 37 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि 4,749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और अस्पताल से छुट्टी पाकर घर जा चुके हैं.

वहीं दुनियाभर में कोरोना के 27 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. दुनिया में अब तक कुल 27,08,508 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,90,785 की मौत हो चुकी है. 17,79,729 मरीज़ों का उपचार जारी है और 7,37,994 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/three-indian-army-personals-have-been-tested-positive-for-corona/