Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: 27 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 1975 नए मामले

Corona Live Update: 27 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 1975 नए मामले

0
2217

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज हो गई है और संक्रमितों की संख्या 27 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5914 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेहद डरावनी होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 5,804 ठीक को चुके हैं. बीते 24 घंटे में 741 लोग ठीक हुए.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर और कुर्नूल ज़िले में राज्य के 46.6% मामले, देश के कुल मामलों का 1.9% मामला इन दो ज़िलों से है. दिल्ली में देश के 11.6% मामले. गुजरात के 88.4% मामले अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा से और देश के कुल मामले का 11% इसी तीन ज़िले से हैं.

कोरोना वायरस अब तक 185 देशों में फैल चुका है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, दुनियाभर में कुल 28,96,959 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,02,845 की मौत हो चुकी है. 18,77,564 मरीज़ों का उपचार जारी है और 8,16,550 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं अमेरिका में मरने वालों की संख्या 52 हजार को पार कर चुकी है जो किसी भी दूसरे देश की अपेक्षा में हताहतों की संख्या के आधार पर सर्वाधिक है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/singapore-university-study-says-corona-will-be-finished-in-india-by-20th-may/