Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: देश में बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

Corona Live Update: देश में बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

0
1538

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 28 हजार को पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से देश में कोरोना से अब तक 886 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि 6362 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं. 24 घन्टे में 381 लोग ठीक हुए हैं. मरीजों की ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत हो गई है.

देशभर में अब 8 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन आठों राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब कोरोना को कोई मामला नहीं है. इस लिस्ट में त्रिपुरा नया नाम है. त्रिपुरा के अलावा गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप अब कोरोना फ्री हो चुके हैं.

उधर कोरोना संकट और 14 अप्रैल से शुरू हुए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कम से कम 9 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. 10 बजे सुबह शुरू होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.

उधर कोरोना वायरस के कारण दुनिया में अभी भी त्राहिमाम की स्थिति है. अब तक दुनियाभर में कुल 29,71,477 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,06,535 की मौत हो चुकी है. इस दौरान 18,99,547 मरीज़ों का उपचार जारी है और 8,65,395 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pregnant-woman-hid-infection-32-hospital-health-workers-got-corona/