Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: देश में अब तक कोरोना के 8888 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 25.37 फीसदी

Corona Live Update: देश में अब तक कोरोना के 8888 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 25.37 फीसदी

0
884

भारत में बढ़ते हुए कोविड-19 के संक्रमण से अब मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर जा चुकी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1993 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पूरे देश में अब तक 8889 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं. वहीं 1147 लोगों की इस वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

लव अग्रवाल ने आगे बताया कि अभी भी देश में कुल 25007 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र और गुजरात में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

देश में संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, बीते 24 घंटे में आए 1993 मामले

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35043 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. यह 24 घंटे के हिसाब से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि 8889 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने के मामले में लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी टोटल रिकवरी रेट 25.18 प्रतिशत है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह पॉजिटिव साइन है. उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पहले रिकवरी रेट 13 फीसदी था.

मालूम हो कि कोरोना वायरस अब तक 187 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 32,57,026 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,33,381 की मौत हो चुकी है. 20,09,071 मरीज़ों का उपचार जारी है और 10,14,574 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russian-pm-mikhail-mishustin-tested-positive-for-corona/