Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: देश में बीते 24 घंटे में 2411 मामले आए, ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

Corona Live Update: देश में बीते 24 घंटे में 2411 मामले आए, ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

0
716

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10,018 मरीज ठीक को चुके हैं. साथ ही रिकवरी रेट 26.64 प्रतिशत हो गया.

भारत में संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, बीते 24 घंटे में 2293 नए मामले और 71 की मौत

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में गंभीर तेजी देखने को मिली रही है. लॉकडाउन के बावजूद देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,336 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 9951 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट 26.64 प्रतिशत हो गया है. मालूम हो कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.

उधर दुनिया में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. कोरोना वायरस अब तक 187 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 33,43,856 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,38,645 की मौत हो चुकी है. 20,51,940 मरीज़ों का उपचार जारी है और 10,53,271 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/migrant-labours-reached-ranchi/