केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि भारत अब तक कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को रोकने में कामयाब रहा है. साथ ही हर्षवर्धन ने उम्मीद जतायी कि कोरोना वायरस संकट के कारण लोगों की ‘आदत में जो बदलाव आया है’, वह इस महामारी की रोकथाम के बाद एक स्वस्थ समाज के लिए ‘नया सामान्य आचरण’ होगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पीटीआई से कहा कि अगर भारतीय अपनी दिनचर्या में हाथ धोने, सांस संबंधी और पर्यावरण स्वच्छता की आदत को बरकरार रखते हैं, तो कोरोना वायरस संकट के समाप्त होने के बाद, भविष्य में जब देश महामारी के इस काल को देखेगा तो इन आदतों को वह ‘बुरे वक्त में मिला वरदान’ मान सकता है. लॉकडाउन के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था की तरह ही स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देने की जरूरत है.
भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 195 लोगों की मौत और 3900 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़े में एक दिन में दर्ज कुल मामलों और मरने वालों की संख्या के सारे रिकॉर्ड टूट गए. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 46,000 को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में यह अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत का आंकड़ा है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 83 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं.
उधर मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस थाने के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद 6 पुलिस अफसरों और 40 सिपाहियों को क्वारनटीन कर दिया गया है. 55 का पड़ाव पार कर चुके 18 पुलिसवालों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुंबई में अबतक तीन पुलिसवाले कोरोना से जान गंवा चुके हैं. पुणे में भी एक पुलिसकर्मी की वायरस ने जान ले ली है, जबकि 10 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wine-will-be-sell-expansive-in-delhi-from-today/