Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, सीएम उद्धव का अभी सेना बुलाने की योजना से इन्कार

Corona Live Update: महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, सीएम उद्धव का अभी सेना बुलाने की योजना से इन्कार

0
1715

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार का एक बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र से संबंधित है. लगातार महाराष्ट्र से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच ताजा आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार को पार कर गई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19063 हो चुकी है जबकि अब तक राज्य में इल वायरस की वजह से 731 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

उधर मुंबई में कोरोना के नए 748 नए मामले सामने आए जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 11967 हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में सेना के बुलाए जाने की खबरों का खंडन किया है. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है और अगर जरूरत पड़ी तो सेना बुलाई जाएगी और उसकी सूचना सबको दी जाएगी.

देश में 10 दिनों में कोरोना के मरीज हो रहे दोगुने, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 29.36 फीसदी

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 37,916 पेशेंट का इलाज चल रहा है

उन्होंने आगे बताया कि 216 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं है. वहीं 28 दिन से 42 जिलों में कोई कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. लव अग्रवाल ने बताया कि  10 दिनों में अब कोरोना केस डबल हो रहे हैं. राज्यवार भी स्थित का आकलंन करने की जरूत है. तभी हम राज्यों से बात करके डबलिंग रेट कम करने की कोशिश कर सकते है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि डेटा विश्लेषण के बाद जल्द ही राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर हम आवश्यक चीजों का पालन करते हैं तो हम कोरोना वायरस केस में वृद्धि रोकने में सफल रहेंगे. अगर हम आवश्यक सावधानी नहीं बरते हैं और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करते हैं तो कोरोना वायरस केस की संख्या में बहुत इजाफा हो सकता है.

भारत में संक्रमितों की संख्या 56342 हुई, बीते 24 घंटे में 103 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई.

हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में 29.35% रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1886 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 16 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 448 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के 5980 मामले हैं और अब तक 66 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. फिलहाल भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3% और रिकवरी रेट 28.83 % है साथ ही 4.8 % मरीज ICU में हैं. देश में 1.1% मरीज वेन्टीलेटर्स पर हैं और 3.3 % लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे से कोरोना का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया है. वहीं, 180 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई केस नहीं मिला है..

वहीं कोरोना वायरस का आतंक अब तक 187 देशों में फैल चुका है. ताजा आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में कुल 38,45,709 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,69,564 की मौत हो चुकी है. 22,91,640 मरीज़ों का उपचार जारी है और 12,84,505 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/security-lapse-in-reliance-jios-coronavirus-symptom-checker-exposed/