अबू धाबी और दुबई से केरल लौटे दो भारतीय कोरोनावायरा पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों सात मई को एयर एंडिया के विशेष विमान से तिरुवनंतपुरम वापस लाए गए 363 भारतीयों में शामिल हैं. सरकार ने बताया कि दोनों में एक संक्रमित का इलाज कोझिकोड में जबकि दूसरे का इलाज कोच्चि में किया जा रहा है.
इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 505 हो गई है जिनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं. यहां 4 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है जबकि 484 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
दिल्ली सरकार ने 3 और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी
देश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती चली जा रही है. खासतौर से महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली में कोरोनो संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. इस बीच दिल्ली के अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तीन और प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए मंजूरी दी है. अब दिल्ली में कुल मिलाकर 10 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो सकता है. यह सब अस्पताल या तो दिल्ली सरकार के हैं या प्राइवेट हैं, जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल अलग हैं.
इस बीच इस मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया का विमान ढाका से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. सभी यात्रियों को जांच के बाद भी 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा. उधर राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3655 पहुंच गई है. हालांकि, 103 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी 1526 एक्टिव केस हैं.
भारत में संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंची, बीते 24 घंटे में 3320 मामले
भारत में कोरोना वायरस का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है.
हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 17,847 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. वहीं देश में 29.91 फीसदी रिकवरी रेट है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से अबतक 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में फिलहाल कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है. साथ ही 4.8 फीसदी मरीज ICU में हैं. देश में 1.1 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं और 3.3 प्रतिशत लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश मे टेस्टिंग की क्षमता 95,000 रोजाना की है. अभी 327 सरकारी और 118 निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही है.
उधर विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में कुल 39,38,031 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2,74,894 की मौत हो चुकी है. 23,41,127 मरीज़ों का उपचार जारी है और 13,22,010 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-on-central-armed-police-force-221-jawans-infected-in-bsf/