Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: 16 से 22 मई तक चलेगा वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण

Corona Live Update: 16 से 22 मई तक चलेगा वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण

0
1456

देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण की घोषणा हो गई है. दूसरे चरण में 16 से 22 मई तक 149 उड़ानों से 31 देशों से भारतीय लौटेंगे. अमेरिका, यूएई, कनाडा, सऊदी अरब से भारतीय अपने देश आएंगे. यूके, मलेशिया, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, रूस से भी आएंगे. भारत के लिए फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, जापान, जर्मनी से भी उड़ानें भरें जाएंगे. इटली, नेपाल, बेलारूस से भी उड़ानें होंगी.

एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस ने वंदे भारत अभियान के पहले पांच दिन के दौरान 31 उड़ानें संचालित की जिनसे लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे 6,037 भारतीयों को देश में लाया गया. यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को दी. एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस सात मई से 14 मई के बीच कुल 64 उड़ानों का संचालित करेंगी जिनसे 12 देशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीयों को वापस लाया जाएगा.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 3604 नए मामले

देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 70,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. रिवकरी होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73  प्रतिशत पर पहुंच गया है.

कोरोना के कारण पूरे भारत में 17 मई तक लॉकडाउन है. इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और 17 मई के बाद उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की. मालूम हो कि देश के कुछ राज्यों में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना की रफ्तार चिंताजनक बनी हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/after-the-train-service-now-air-travel-will-also-start/