Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 पार, आज मिले 29 नए मामले

Corona Live Update: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 900 पार, आज मिले 29 नए मामले

0
1003

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को राज्य में 29 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 908 हो गया है. आज बक्सर 3, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, रोहतास में 3, गोपालगंज में 2, बेगूसराय में 3 और नवादा में 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनमें ज्यादातर मरीज हाल ही में गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगलुरु, केरल समेत तमाम राज्यों से लौट कर आए थे.

मालूम हो कि मंगलवार को राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई थी. 12 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 130 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. अहम बात यह भी है कि बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं.

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 122 की मौत, 3525 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए तालाबंदी की स्थिति है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 122 लोगों की मौत हुई है जबकि 3525 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 74281 हो गई है जबकि इससे अब तक 2415 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा दिशानिर्देशों के बाद देश में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है. अब तक अस्पताल से 24386 लोगों का छुट्टी दी जा चुकी है.

मालूम हो कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां अब तक कोरोना के 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 868 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8500 को पार कर गई है जबकि अब तक 513 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/reaction-on-pm-modi-relief-package/