Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: राष्ट्रपति कोविंद लेंगे 30 फीसदी कम वेतन, कोरोना से लड़ाई के लिए अपने खर्चों में की कटौती

Corona Live Update: राष्ट्रपति कोविंद लेंगे 30 फीसदी कम वेतन, कोरोना से लड़ाई के लिए अपने खर्चों में की कटौती

0
659

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार को सहयोग देने के लिये अपने वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने सहित कई अन्य मितव्ययिता कदमों की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की जिसके अनुसार, खर्च कम करने और सामाजिक दूरी की पाबंदी का पालन करने के लिये राष्ट्रपति के घरेलू यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को काफी कम किया जाएगा.

इसमें कहा गया है कि एट होम एवं राजकीय आयोजन में भी अतिथियों की सूची को छोटा रखा जायेगा और इसमें खाद्य सामग्री, फूलों एवं साज सज्जा की वस्तुओं को भी कम किया जायेगा. राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति के उपयोग में आने वाले लिमोजिन वाहन की खरीद को भी टाल दिया है. राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन को यह निर्देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के समय में धन एवं संसाधनों का उपयुक्त इस्तेमाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया है. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा अनुमान है कि इन कदमों से चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रपति भवन के बजट का करीब 20 प्रतिशत राशि बचायी जा सकेगी.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 78,000 के पार, बीते 24 घंटे में 134 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भारत में बेहद तेजी से बढ़ रही है और यह आंकड़ा जल्दी ही चीन के संक्रमितों के कुल आंकड़े को पीछे छोड़ देगा. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है. भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई है.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,722 नए मरीज़ मिले हैं और 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना को अब तक 26,235 मरीज़ मात देकर घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट भी सुधरकर 33.63 प्रतिशत हो गया है.

मालूम हो कि देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक है लेकिन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि इस बार इसमें काफी राहत मिल सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/6-migrant-labours-dead-in-road-accident/