Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: भारत में बीते 24 घंटे में 103 लोगों की मौत, स्लोवेनिया हुआ कोरोना मुक्त

Corona Live Update: भारत में बीते 24 घंटे में 103 लोगों की मौत, स्लोवेनिया हुआ कोरोना मुक्त

0
1476

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही. संक्रमित मरीजों की कुल संख्या में भारत पहले ही चीन को पछाड़ चुका है. इसके बावजूद रोज नए मामले आते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 85,940 हो गई है. वहीं देश में अभी तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर स्लोवेनिया कोरोना मुक्त होने वाला पहला यूरोपिय देश बन गया है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब तक 30,153 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. यह 35.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

उधर पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 188 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. ताजा आंकड़े के मुताबिक, दुनियाभर में कुल 45,42,908 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,07,695 की मौत हो चुकी है. 25,98,250 मरीज़ों का उपचार जारी है और 16,36,963 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

स्लोवेनिया हुआ कोरोना के प्रकोप से मुक्त

दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक यूरोपीय देश से अच्छी खबर आई है. यूरोप का एक देश कोरोना मुक्त हो गया है. यूरोपीय संघ के सदस्य देश स्लोवेनिया की सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस अब नियंत्रण में है और उन्हें विशिष्ट स्वास्थ्य उपायों की जरूरत नहीं है. ऐसा करने वाला स्लोवेनिया यूरोप का पहला देश है. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों से यहां हर दिन सात से कम नए मामले आ रहे हैं.

स्लोवेनिया में 12 मार्च को महामारी घोषित किया गया था. यहां करीब 20 लाख लोग रहते हैं. इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया पड़ोसी देशी हैं. स्लोवेनिया में अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 103 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/big-diplomatic-victory-led-by-nsa-ajit-doval-myanmar-handed-over-22-militants-to-india/