Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1353, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

Corona Live Update: धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1353, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 35 हजार के पार

0
1551

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले एक लाख को पार कर गए हैं. इस बीच इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 1353 पहुंच गया है.

मालूंम हो कि देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 35,058 हो गई है. वहीं अब तक 1249 लोग अपनी जान यहां गंवा चुके हैं जबकि 8437 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, बीते 24 घंटे में करीब 4970 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की आफत लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के करीब पांच हजार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा. महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात, तमिलनाडु और राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ola-cabs-started-in-more-than-160-cities-of-the-country-including-delhi/