Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: महाराष्ट्र में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2940 मामले, संक्रमितों की संख्या 44,582 हुई

Corona Live Update: महाराष्ट्र में 24 घंटे में रिकॉर्ड 2940 मामले, संक्रमितों की संख्या 44,582 हुई

0
1735

यूं तो पूरे भारत में कोरोना ने तबाही मचा रखी है लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां हर दिन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2940 नए केस सामने आए हैं. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,517 हुई. राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 44,582 पहुंच गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,’ राज्य में आज एक दिन में सबसे ज्यादा 2940 कोरोना के केस सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 44,582 पहुंच गई है.

उधर नीति आयोग के अधिकार प्राप्त समूह एक के अध्यक्ष और सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोविड-19 से संक्रमण के 14 से 29 लाख तक मामले कम किए जा सके जबकि 37 हजार से 78 हजार के बीच लोगों की जिंदगी बचा ली गई.

पिछले 4 दिनों से हर रोज हो रहे 1 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट, 5 राज्यों में देश के 80% मामले

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये देश में कोरोना के हालात की जानकारी दी. इस दौरान आईसीएमआर की ओर से डॉ. रमन आर. गंगाखेडकर ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे तक देश में कुल 27,55,714 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इसमें से 18287 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से देश में हर रोज एक लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं.

वहीं इंपावर्ड ग्रुप-1 के चेयरमैन वीके पॉल ने बताया कि वर्तमान सक्रिय कोरोना के मामले (21 मई तक) कुछ राज्यों और शहरों / जिलों में केंद्रित हैं. 5 राज्यों में लगभग 80%, 5 शहरों में 60% से अधिक, 10 राज्यों में 90% से अधिक और 10 शहरों में 70% से अधिक मामले हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल और दिल्ली में हुई कोरोना से 80% मौतें हुई हैं.

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 6 हजार से ज्यादा मरीज, 148 की मौत

देश में कोरोना का आतंक बेहद खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन का चौथा चरण भारत में लागू है लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और उससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 18 हजार 447 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण देश में 3583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में 6088 नए मामले भारत में आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 118447 हो गई है. यह एक दिन में भारत में दर्ज किया जाने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं बीते एक दिन में देश में इस वायरस के कारण 148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों का आंकड़ा हर रोज 5 हजार को पार कर रहा है. बुधवार को भी 5611 नए मामले तो गुरुवार को 5609 नए मामले सामने आए थे. अभी देश में 66 हजार 330 एक्टिव केस हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 48533 लोग इस बीमारी से निजात पाकर अस्पताल से घर लौट आए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41 हजार 642 मामले हैं, 24 घंटे में यहां 2345 नए मामले दर्ज हुए. गुजरात में कुल 12 हजार 910 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 371 केस दर्ज हुए, जबकि तमिलनाडु में गुजरात से ज्यादा कुल 13 हजार 967 मामले दर्ज हो चुके हैं, यहां 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/for-trains-running-from-june-1-tickets-will-also-be-booked-at-the-counter-from-today/