भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,45,380 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 60,490 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 41.60 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं देश में फिलहाल 80,722 सक्रिय मामले हैं. देश में धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है और कई राज्यों से फ्लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं.
उधर दुनिया में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. दुनिया में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 53 लाख को पार कर गई है जबकि इस बीमारी से अब तक 3 लाख 42 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में 532 और लोगों की मौत हुई है जिससे डोनाल्ड ट्रंप के देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 98,218 हो गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-fire-in-tughlakabad-delhi-1500-slums-burnt-to-ashes/