Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: भारत में कोराना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार, बीते 24 घंटे में 170 की मौत

Corona Live Update: भारत में कोराना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार, बीते 24 घंटे में 170 की मौत

0
1547

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मरीज़ों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है. देश में अब तक 83,004 सक्रिय मरीज हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 64,426 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

वहीं दुनियाभर में कोरोना का आतंक लगातार जारी है. अब तक विश्व में 55 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस दौरान कोरोना के कारण 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 17 लाख हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-gehlot-gave-instructions-to-prepare-a-study-on-efforts-to-deal-with-corona/