Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई खतरनाक, एक दिन में 1024 नए मामले

Corona Live Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई खतरनाक, एक दिन में 1024 नए मामले

0
1716

पूरे देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अपनी तेज गति से बढ़ती जा रही है. वहीं पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ी है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में गुरुवार को 1024 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मामलों की संख्या है. इसके अलावा राजधानी में 13 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है.

इसके साथ ही दिल्ली ममें कोना के कुल मामलों की संख्या 16 हजार को पार कर चुकी है. बीते 24 घंटे में आए ताजा मामलों के बाद राजधानी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16281 हो चुकी है. वहीं दिल्ली में अब तक 316 लोगों की जान इस वायरस के कारण हो चुकी है.

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 194 की मौत, 6566 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन उस लॉकडाउन का कुछ खास असर कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नहीं हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार छह हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,58,333 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से 4531 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 6566 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 194 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की संख्या में यह वृद्धि महाराष्ट्र की वजह से हुई है जहां बुधवार को करीब 100 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में फिलहाल 86,110 सक्रिय मामले हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 67,692 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में  रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/death-toll-crossed-one-lack-in-usa/