भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की जान गई है. कोरोना के 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,19,293 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 24 घंटे में 5220 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 48.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना खतरे के बीच देश में अब तक कुल 46,66,386 नमूनों की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,42,069 सैंपलों की जांच की गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई जबकि पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,664 हो गया है. इसके अलाला गुजरात और महाराष्ट्र में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं.
मालूम हो कि कोरोना वायरस अब तक 188 देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में कुल 68,91,219 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 3,99,701 की मौत हो चुकी है. 34,05,091 मरीज़ों का उपचार जारी है और 30,86,427 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.