Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Corona Live Updates: राजस्थान में कोरोना के 152 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के करीब

Corona Live Updates: राजस्थान में कोरोना के 152 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के करीब

0
1594

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार की सैकड़ों कोशिशों के बावजूद कोरोना मरीज हर दिन लगातार बढ़ रहे हैं. 24 मई रविवार की दोपहर तक 152 नए मामले आए हैं, जिसके बाद, यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6894 पहुंच गया है.

राजस्थान में दोपहर 2 बजे तक 152 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए. अब राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या 2917 हो गई है. वहीं कुल मौतों की संख्या 161 हो गई है. राजस्थान में प्रवासी पॉजिटिव की कुल संख्या 1551 है. दोपहर 2 बजे तक अजमेर से 19, बाड़मेर से 6, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 3, दौसा से 1, धौलपुर से 3, डूंगरपुर से 4, जयपुर से 24, जैसलमेर से 1, झुंझुनूं से 1, जोधपुर से 27, कोटा से 1, नागौर से 5, पाली से 7, राजसमंद से 24, सीकर से 3, उदयपुर से 18 और सिरोही से 3 नए केस सामने आए. साथ ही अन्य राज्य का एक मरीज भी शामिल है.

भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 6767 नए मामले, 147 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार दिन-दुनी रात चौगुनी बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है. लगातार दूसरे दिन एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

यूं तो पूरे भारत में कोरोना ने अपना संक्रमण फैला रखा है लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला है जहां अब तक 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु और गुजरात में भी मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया है तो गुजरात में 14 हजार के करीब है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-lambasts-health-minister-secretary-for-poor-handling-of-covid-19-crisis/