Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों दर्ज हुए 48 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 768 की मौत

बीते 24 घंटों दर्ज हुए 48 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 768 की मौत

0
534

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या में होने वाली बेतहाशा वृद्धि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में जहां कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकारें अनलॉक-3 की तैयारी कर रही हैं.

लेकिन इस बीच जानकारी आ रही है कि बीते 24 घंटों कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस से 768 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: जीसीएस अस्पताल में 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का सफल उपचार

15 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर बुधवार को जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 48 हजार 513 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि एक दिन में 768 लोगों की मौत हुई जिसके बाद पूरे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख 31 हजार 669 हो गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से अब तक देश में कुछ 34 हजार 193 लोगों की मौत हुई है.

5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस 

बीते सात दिनों से देश में 45 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

जिसकी वजह से एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस वायरस को मात गेने में 9,88,029 लोग कामयाब हुए है.

बीते 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं ऐसे लोगों को अस्पतालों से घर जाने की छुट्टी दे दी गई है.

कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत 

भारत में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से दुनिया में कोरोना की वजह से सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है.

देश में पांच लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रह है. अगर देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र शुरुआती दौर से ही पहले पायदान पर बरकरार रहा है.

दूसरे नंबर तमिलनाडु का नाम आता था है तीसरे पर राजधानी दिल्ली और चौथे पर पीए मोदी का गृहराज्य गुजरात का नाम शामिल है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-news-cabinet-meeting/