Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना की चपेट में आए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, ट्वीट कर दी जानकारी

0
1247
  • देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कोहराम
  • कोरोना की चपेट में आए गोवा सीएम प्रमोद सावंत
  • कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्वीट कर दी जानकारी 

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसबीच कोरोना की चपेट में आम आदमियों के साथ ही साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले लोग भी आ रहे हैं.

बीते कुछ दिनों से कोरोना की चपेट में कई सियासी दिग्गज आ चुके है.

कुछ सियासी लोगों का इलाज चल रहा है तो वहीं कुछ लोग कोरोना से अपनी जिंदगी की जंग भी हार चुके हैं.

ट्वीट कर दी जानकारी

ऐसे में अब जानकारी सामने आ रही है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं

गोव मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना से संक्रमित होने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं एसिम्पटोमेटिक हूं.

इसलिए मैंने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है. मैं घर से काम कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा.

जो लोग मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, मैं उन्हें मैं आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह देता हूं.”

यह भी पढ़ें: गुजरात में आज आए कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1310 नए मामले

देश में बढ़ा कोरोना का आतंक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 78,357 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान1,045 लोगों की जान चली गई.

जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 लाख 69 हजार के पार पहुंच गई. वहीं इस वायरस की वजह से देश में अबतक 66 हजार 333 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जिस तरीके से देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. उसी तरीके से एक्टिव मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

आज दर्ज होने वाले रिकॉर्डतोड़ नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अबतक पूरे देश में 29 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

इस बीच राहत की बात ये सामने आ रही है कि एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना से ज्यादा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manjhi-will-be-crossed-by-going-to-nda/