Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 24 घंटों में 908 कोरोना के नए मामले, जुलाई के बाद सबसे बड़ी गिरावट

गुजरात में 24 घंटों में 908 कोरोना के नए मामले, जुलाई के बाद सबसे बड़ी गिरावट

0
886
  • कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में जीत के करीब गुजरात
  • बीते 24 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत
  • नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा

अहमदाबाद: कोरोना को लेकर गुजरात के लिए राहत की खबर सामने आई है. राज्य में एक दिन में कोरोना के दैनिक मामलों में 10% से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले कुछ दिनों से गुजरात में कोरोना के नए मामले की संख्या 1 हजार से भी कम दर्ज की जा रही है. रविवार को गुजरात में 919 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे.

लेकिन सोमवार को इस संख्या में भी कमी देखी गई. बीते 24 घंटों में गुजरात में 908 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा 16 जुलाई के बाद से राज्य में कोरोना के नए मामलों में सबसे कम संख्या है.

जुलाई के बाद सबसे बड़ी गिरावट

इतना ही गुजरात से एक और राहत की खबर यह सामने आ रही है कि गुजरात कई जिलों में आज कोरोना के एक भी नए मामले दर्ज नहीं किए गए हैं.

कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर सिर्फ एक आंकड़े में ही नए मामलों की संख्या दर्ज की गई है. गुजरात में आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,68,081 हो गई है.

जबकि राज्य में बीते 24 घंटों में 4 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद कोरोना की वजह से गुजरात में मतकों की संख्या बढ़कर 3693 हो गई.

लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि इस दौरान 1102 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. अगर राज्य में रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह बढ़कर 89.63 प्रतिशत हो गई है.

कहां पर दर्ज हुए कितने नए मामले

सूरत कॉर्पोरेशन 164, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 160, वडोदरा कॉर्पोरेशन 71, सूरत ग्रामीण 64, राजकोट कॉर्पोरेशन 48, वडोदरा ग्रामीण 40, मेहसाणा 27, मोरबी 23, सुरेंद्रनगर 22, भरूच 20, राजकोट ग्रामीण 20, अमरेली 17, जामनगर कॉर्पोरेशन 17, पाटन 17, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 15, कच्छ 14, अहमदाबाद ग्रामीण 13, आणंद 13, बनासकांठा 11, गांधीनगर ग्रामीण 11, गिर सोमनाथ 11, जामनगर 11, जूनागढ़ 11, खेड़ा 11, साबरकांठा 10, नर्मदा 9, पंचमहल 8, देवभूमि द्वारका 7, जूनागढ़ निगम 7, भावनगर कॉर्पोरेशन 6, दाहोद 6, अरावली 4, भावनगर 4, छोटाउदयपुर 4, तापी 4, महिसागर 3, नवसारी 2, बोटाड 1, पोरबंदर 1, वलसाड 1 को मिलाकर गुजरात में बीते 24 घंटों में 908 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से सिर्फ 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जिसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 2, राजकोट कॉर्पोरेशन 1, सूरत कॉर्पोरेशन 1 की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या बढ़कर 3693 हो गई है.

वहीं अबतक1,50,650 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि 13,738 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें 61 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-voluntary-lockdown-news/