भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि ब्रिटेन, अमेरिका, लंदन और रूस में भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा दैनिक मामले इन दिनों दर्ज हो रहे हैं.
अगर भारत की बात की जाए तो देश में 8 वें दिन 30 हजार से भी कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.
भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 24 हजार से ज्यादा नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 24,337 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 333 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.
जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार के पार पहुंच गई. Corona News India
कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या के बारे में बात की जाए तो अब तक 1 लाख 45 हजार 810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona News India
बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 3 हजार के करीब पहुंच गई है.
देश में बीते घंटों में 25,709 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. जिसके बाद देश में अब तक कुल 96 लाख 6 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
संक्रमणमुक्त होने की दर 95.53 प्रतिशत हो गई है जबकि इस संक्रमण के कारण मृत्युदर 1.45 प्रतिशत पर बनी हुई है.
गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona News India
गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है. आज राज्य में बीते 24 घंटों में 1010 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए.
जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,299 हो गई. वहीं इस दौरान 7 अन्य कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4234 हो गई. Corona News India
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kisan-press-conference/