Gujarat Exclusive > देश-विदेश > 6 महीने बाद कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में मिले 19556 संक्रमित

6 महीने बाद कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, बीते 24 घंटों में मिले 19556 संक्रमित

0
799

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली गिरावट के बाद ऐसा माना जाने लगा है कि देश में कोरोना अपनी ढलान की ओर है.

बीते नवंबर महीने देश में 50 हजार से कम दैनिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन आज दर्ज हुए नए मामलों ने साबित कर दिया है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है.

बीते 24 घंटों में मिले 19556 संक्रमित Corona News India

करीब 6 महीने बाद कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19556 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Corona News India

वहीं इस दौरान 301 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. देश में 2 जुलाई के बाद यानी 6 महीने में आज कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से भी कम Corona News India

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10075116 हो गई है.

नए मामलों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली गिरावट की वजह से देश में एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख से नीचे आ चुकी है.

जो करीब 160 दिन में सबसे कम है.

देश में बीते 24 घंटों में 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही देश में अबतक 9636487 कोरोना वायरस को मात देकर अपने घरों को पहुंच चुके हैं. Corona News India

अगर देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या के बार में बात की जाए तो इसमें भी भारी कमी दर्ज की जा रही है. मौतों के मामले में सोमवार (333) की तुलना में आज (301) यानी 32 मौतें कम हुई हैं.

अब तक देश में 146111 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत दर्ज की गई है. Corona News India

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-19-news-12/