Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख के पार, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

0
442

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कभी-कभी नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. Corona News India

लेकिन नए मामलों की संख्या त्योहारों का सीजन करीब आने की वजह से चिंता का सबब बना हुआ है.

माना जा रहा है कि सर्दियों के सीजन और त्योहारों के सीजन में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसलिए कहा जाता है कि अब भी सावधानी बरतना उतना ही जरूरी है.

45 हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में एक बार फिर 45 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख 7 हजार के पार पहुंच गई है. इस बीच आज भारत में 559 लोगों की कोरोना की वजह से मौत दर्ज की गई है.

जिसके बाद कोरोना की वजह से मृतकों की संख्या 1 लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है. Corona News India

एक्टिव मामलों की संख्या में कमी का जारी सिलसिला Corona News India

भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले महीने से कम दर्ज किए जा रहे हैं पिछले महीने भारत में एक दिन में एक लाख के करीब नए मामले दर्ज किए जा रहे थे.

लेकिन अब नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. नए मामलों की संख्या दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या सिर्फ 5 लाख 12 हजार के करीब रह गई है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है. लेकिन रिकवरी के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले पायदान पर पहुंच गया है.

देश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 78 लाख 68 हजार के पार पहुंच गई है. Corona News India

भारत आज भी कोरोना के मामले में अन्य देश के मुकाबले अच्छी स्थिति में है लेकिन त्योहारों के सीजन और सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-coronavirus-news-5/